Showing posts with label Lahore. Show all posts
Showing posts with label Lahore. Show all posts

Wednesday, 26 July 2017

लाहौर में CM ऑफिस के पास सुसाइड ब्लास्ट; 26 की मौत, 39 लोग जख्मी

लाहौर.लाहौर में पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ के ऑफिस के पास सोमवार को सुसाइड ब्लास्ट हुआ। इसमें करीब 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि की। धमाका लाहौर की फिरोजपुर रोड पर अफरा-करीम आईटी टावर के पास तब हुआ, जब लाहौर टेवलपमेंट अथॉरिटी की एंटी इन्क्रोचमेंट ड्राइव चल रही थी।

आतंक के खिलाफ ऑपरेशन शुरू
- पंजाब के लॉ मिनिस्टर राना सनाउल्लाह ने मीडिया से कहा कि मौजूदा सरकार ने आतंकवाद के खात्मे में 70 से 80 फीसदी तक कामयाबी पा ली है। हमने टेरर ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं और अब हालात साल 2011-12 के मुकाबले बेहतर हैं।
सीएम ने जताया दुख
- पंजाब के सीएम शाहबाज शरीफ ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इस ब्लास्ट में कई परिवार तबाह कर दिए, लेकिन आतंकी कभी भी आतंक के खिलाफ हमारे संकल्प को नहीं खत्म कर सकते।
सेना को मदद पहुंचाने के निर्देश
- आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने भी लाहौर हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति दुख जाहिर किया। साथ ही, सेना को तुरंत रेस्क्यू और राहत कार्य में मदद करने के निर्देश दिए।
पहले भी हुए ऐसे हमले
- लाहौर शहर को आतंकियों ने इस साल 13 फरवरी को भी निशाना बनाया था। पंजाब असेंबली के सामने हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी।
- पिछले साल यहां के इकबाल पार्क में ईस्टर पर हुए ब्लास्ट में 72 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा जख्मी हुए थे।

Source:-Bhaskar
View more about our services:-Server Migration service provider company