Monday 24 July 2017

जल्‍द करें, DU में तीसरी कटआफ के दाखिला का अंतिम दिन आज

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कटआफ के दाखिला का आज अंतिम दिन है। ऐसी संभावना है कि डीयू में स्नातक स्तर पर दाखिला लेने वालों की संख्या 40 हजार हो जाएगी।
हालांकि, इसके बाद डीयू के कॉलेजों के समक्ष कटआफ गिराने को लेकर दुविधा भी सामने आ सकती है। कई प्रिंसिपल इस बात को लेकर अपने यहां दाखिला समिति की बैठक कर रहे हैं कि तीसरी कटआफ के बाद चौथी कटआफ कितने फीसद गिराई जाए। क्योंकि चौथी कटआफ में यदि कमी आती है तो एक बार फिर दाखिला कैंसिल कराने का सिलसिला चलने लगेगा। ऐसे में एक बार फिर साउथ कैंपस के कॉलेजों में सीटें खाली हो सकती हैं।
डीयू की संयुक्त प्रवेश परीक्षा समाप्त 

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा होने वाली तीन विषयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई। परीक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में लगभग 25 हजार छात्र रजिस्टर्ड हुए थे। छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षा दी है।
दिल्ली में 31 केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दी जबकि देश के 11 शहरों में भी इसका केंद्र बनाया गया था। वहां पर भी शांतिपूर्ण परीक्षा की सूचना है। ज्ञात हो की डीयू पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन एक निजी कंपनी के माध्यम से आयोजित की गई थी।
यह परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित हुई है। ज्ञात हो कि इससे पहले एमए, एमफिल,पीएचडी और लॉ की प्रवेश परीक्षा में गडबडी की शिकायत की गई थी। लेकिन ये परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

Source:-Jagran
View more about our services:-Server Migration

No comments:

Post a Comment